जब विवाह का दिन तय हो जाता है और जैसे -जैसे वो दिन नजदीक आने लगता है। दूल्हे की माँ, भाभियां, बहनें और गाँव की औरतें मिलकर लोकगीत गाने लगती हैं।
वें आपस में हँसी-ठिठोले कर घर में शादी का माहौल बना दिया करती हैं जो कि बारात जाने तक नियमित रूप से चलता हें ।
आपलोंगों के लिए ऐसे ही गीतों की एक सूचि तैयार है, जिन्हें आप नीचे दिये गए लिंक के द्वारा सुन सकते हैं;-