दूल्हा के आँगन में जाने से पहले भसुर का एक रस्म होता है जिसमें दूल्हे का बड़ा भाई और कुछ बाराती दुल्हन के गहनों और कई भेंट की वस्तुओं को लेकर आँगन में जाते हैं। वहाँ घर की औरतें बारातियों को संकेतित करके लोक गीत गाती है। इसे बरनेत या गुरहथी गीत भी कहा जाता है।