पूर्वांचल के लोगो के लिए छठ का एक अपना ही महत्व है। छठ एक महापर्व है जो बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता हैं । जिसमें सूर्य को सूर्यास्त और सूर्योदय के समय अरघ दिया जाता है और छठ मैया का ध्यान कर के निर्जला उपवास होता है। व्रत करने वाले इस दौरान लोकगीत गाकर प्रसाद तैयार करते हैं और घाट जा कर सूर्योदय होने का इंतजार करते हैं । छठ गीत बहुत ही मनमोहक होते हैं जो सभी को बहुत पसंद आते हैं।
उन्ही गीतों का एक संग्रह आपके लिए प्रस्तुत है, जिन्हें आप नीचे दिये गए लिंक के द्वारा सुन सकते हैं:-